ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुंबई पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़; वैवाहिक वेबसाइट पर नकली प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से ठगे एक करोड़! 20th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक छोटे बॉलीवुड निर्माता और उसके सहयोगियों द्वारा फर्जी कॉल सेंटर चलाने का भंडाफोड़ किया है। इस कॉल सेंटर से भारत की सबसे प्रसिद्ध वैवाहिक वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर नकली प्रोफाइल बनाकर अब तक 30 महिलाओं को निशाना बनाया गया है, जिनसे कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने बताया कि यह धोखाधड़ी बड़े पैमाने पर योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। आरोपी ने एक पेशेवर फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर रखा था, जहां से यह गिरोह महिलाओं को झूठे सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाता था। मुम्ब्रा पुलिस के अनुसार, आरोपी शादी के इच्छुक पुरुषों के नाम पर आकर्षक प्रोफाइल बनाते थे और उन्हें भावनात्मक रूप से फंसाकर पीड़ित महिलाओं से पैसे ऐंठते थे। इस ठगी में इस्तेमाल किए गए 9 लैपटॉप और राउटर को पुलिस के जब्त कर लिया है। यह गिरोह महिलाओं से ऑनलाइन चैटिंग वेबसाइट के जरिए संपर्क करता था तथा शादी का झांसा और झूठे वादे कर उनसे पैसे ऐंठ लेता था। आरोपी फर्जी कहानियां गढ़कर महिलाओं को भावनात्मक रूप से प्रभावित करते और पैसे उगाही के लिए उन्हें मजबूर कर देते थे। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर मुम्ब्रा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। पुलिस के हाथ ठोस सबूत लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है कि इस गिरोह ने कितने अन्य लोगों को ठगा है और उनका नेटवर्क कितना बड़ा है। डीसीपी सुभाष बूरसे ने बताया कि आरोपी से मिली जानकारी पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को जो हिंदी और भोजपुरी में शॉर्ट वीडियो बनाता था और महिलाओं को फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी करता था। इसके मुख्य सूत्रधार एजाज अहमद इम्तियाज (32) को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। एजाज अहमद इम्तियाज हिंदी और भोजपुरी में शॉर्ट वीडियोज बनाता था। लखनऊ में 1200 स्कॉयर फिट में फैले कमरे में उसने एक वेबसाइट के जरिए अश्लील वीडियो और चैट्स का प्लेटफॉर्म तैयार किया था। आरोपी एजाज अहमद इम्तियाज को 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सतर्क रहें और इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतें। Post Views: 23