ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: बीच सड़क पर गाड़ियां रोक न करें कागजातों की जांच: हेमंत नागराले 4th August 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने ट्रैफिक पुलिस को जवानों को निर्देश दिया है कि वे बीच रास्ते में गाड़ी रोककर कागजात की जांच करने के बजाय यातायात व्यवस्था सुचारु करने पर ध्यान दें। नागराले ने ट्रैफिक पुलिस के लिए जारी लिखित निर्देश में कहा है कि कई बार देखा जाता है कि जिन पुलिसवालों को यातायात नियंत्रित करने के लिए तैनात किया जाता है वे भीड़ वाली सड़कों पर भी लोगों के वाहन रोककर उनके कागजात की जांच करते हैं। इससे ट्रैफिक की समस्या और बढ़ जाती है। आयुक्त नागराले के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वे वाहनों और उनके कागजात की जांच करें। उन्हें यातायात व्यवस्थित रखने के लिए तैनात किया जाता है। इसलिए उन्हें गाड़ियों की आवाजाही व्यवस्थित रखने पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। नागराले ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया है कि वह मोटर वाहन अधिनियम और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के ही खिलाफ कार्रवाई करे। शहर पुलिस के साथ संयुक्त नाकाबंदी के दौरान भी ट्रैफिक पुलिस सिर्फ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें और सड़कों पर किसी तरह की जांच और छानबीन से बचें। अपने आदेश में नागराले ने कहा है कि दिशानिर्देशों पर अमल कराने की जिम्मेदारी संबंधित ट्रैफिक डिविजन के इंस्पेक्टर इंचार्ज की होगी। आदेश के उल्लंघन पर उसे ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा। नागराले ने संबंधित आधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस पर कड़ाई से अमल कराएं। Post Views: 183