मुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें मुंबई: सुरेश मिश्र की पुस्तक ‘ज्योति जलाएं’ का विमोचन संपन्न… 7th October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, प्रसिद्ध हास्यकवि सुरेश मिश्र के नए काव्य संकलन ‘ज्योति जलाएं’ का विमोचन ‘मैसूर एसोसिएशन सभागृह’ माटुंगा में सम्पन्न हुआ। गाँधी जयंती पर हिंदी पत्रिका ‘सम्राट इंफार्मेशन’ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अवसर पर मुंबई मनपा के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, पवन केडिया (महाप्रबंधक एसबीआई), संजय केडिया (आयुक्त सीमा शुल्क), आर.के.अग्रवाल (मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क), आर. के. दास (मुख्य महाप्रबंधक सिडबी), पूर्व आयुक्त के.पी. मिश्र, मनोज कुमार, भीम सिंह (एमटीएनएल), पत्रकारिता कोश के संपादक मो. आफताब आलम, पूर्व आयुक्त के.एस.मिश्र, सम्राट इंफार्मेशन पत्रिका के मुख्य संपादक राजेंद्र पांडेय तथा पुस्तक के प्रकाशक रासबिहारी पांडेय ने सुरेश मिश्र के गीतों के संकलन ‘ज्योति जलाएं’ का विमोचन किया।इस अवसर पर पूर्व आयुक्त के.एस.मिश्र को ‘साहित्य रत्न सम्मान’ और गिनीज बुक रिकार्ड धारी पत्रकारिता कोश के संपादक मो. आफताब आलम को ‘विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान’ प्रदान किया गया। हास्य कवि सुरेश मिश्र के संचालन में डॉ. सुरेन्द्र यादवेंद्र (कोटा), कमलेश राजहंस (सोनभद्र (यूपी), डॉ काव्या मिश्रा (दमोह म.प्र.), धमचक मुलतानी (रतलाम), सुश्री साबिहा असर (भोपाल), रासबिहारी पांडेय (मुंबई), श्रीमती राना तबस्सुम (मुंबई), श्रीमती मधुशृंगी (कोटा) तथा के.एस.मिश्र ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। सभी कवियों ने स्वच्छता और एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक के सामानों के बहिष्कार पर एक-एक कविता सुनाई। Post Views: 236