उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई से जयनगर जा रही ‘पवन एक्सप्रेस (11061)’ के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी 3rd April 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this नासिक: महाराष्ट्र के नासिक के पास रविवार को लगभग 3.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली के बीच पवन एक्सप्रेस (11061एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच चुकी है। इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से रेलवे को दी गई। हादसे के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गए हैं। हालांकि, अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह हादसा क्यों हुआ और इसमें कितना जान-माल का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। लेकिन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। हादसे के बाद जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर सीएमएमटी- 022-22694040 सीएमएमटी- 022-67455993 नासिक रोड – 0253-2465816 भुसावल – 02582-220167 डिजास्टर मैनेजमेंट रूम 54173 ये ट्रेनें हुई बाधित नासिक के पास हुआ बड़ा रेल हादसा 12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस 12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस 12188 जबलपुर गरीबरथ 11071 वाराणसी एक्सप्रेस 01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल इस ट्रेन का किया गया डायवर्जन 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस वाया दिवा-वसई Post Views: 203