दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य राजीव कुमार बने नए चुनाव आयुक्त 2nd September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पूर्व नौकरशाह राजीव कुमार ने मंगलवार को नए चुनाव आयुक्त ( Election Commissioner of India) के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें अशोक लवासा के स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाया गया है। लवासा एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।झारखंड कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कुमार का कार्यकाल 5 साल का होगा और वे 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। वे साल 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव के समय मुख्य चुनाव आयुक्त हो सकते हैं।नियमानुसार, चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 साल या 65 वर्ष की आयु में से जो भी पहले हो, उस समय तक होता है। कुमार का जन्म फरवरी, 1960 में हुआ था।बता दें कि राजीव कुमार ने 36 से अधिक वर्षों की सेवा के दौरान केंद्र और बिहार- झारखंड राज्य कैडर में विभिन्न मंत्रालयों में काम किया। वे इस साल फरवरी में केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्हें 29 अप्रैल को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। Post Views: 188