चुनावी हलचलदिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति राहुल गांधी को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत नहीं, कांग्रेस ने कहा- ‘डर गई बीजेपी’ 23rd February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई , दादर के शिवाजी पार्क पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 1 मार्च को होने वाली रैली के लिए सरकार ने अनुमति नहीं दी है। सरकार के इस रवैए से कांग्रेस बिफर गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डर गई है। उन्होंने सवाल किया है कि जब दूसरी पार्टियों को रैली की इजाजत मिल सकती है तो कांग्रेस को क्यों नहीं।चव्हाण ने कहा कि जब 23 फरवरी को भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर और एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी को शिवाजी पार्क पर सभा की अनुमति मिल सकती है, तो डेढ़ सौ साल पुरानी कांग्रेस को क्यों रोका जा रहा है? शिवाजी पार्क पर रैली की अनुमति न मिलने के बाद अब राहुल की रैली बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान पर होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चव्हाण ने कहा कि आज हर कोई कांग्रेस अध्यक्ष को सुनना चाहता है। उन्होंने कहा कि शहर के सारे मैदान सभी पार्टियों के लिए उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सभी को बराबर मौका देना नहीं चाहती है। बता दें कि राहुल की एक रैली MMRDA मैदान और एक धुले में होगी। Post Views: 190