दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य रेलवे के निजीकरण को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल बोले- नहीं किया जा रहा है रेलवे का निजीकरण 8th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: प्राइवेट ट्रेन चलाने को लेकर पिछले कुछ समय से रेलवे के निजीकरण की चर्चा गरम हो रही थी, जिस पर रेलमंत्री पीयूष गोयल का बयान आया है। उनके बयान के बाद सब कुछ साफ हो गया है। पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे का किसी भी प्रकार से निजीकरण नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में चल रही रेलवे की सभी सेवायें वैसे ही चलेंगी।ट्वीट में कहा गया है कि निजी भागीदारी से 109 रूट पर 151 अतिरिक्त मॉडर्न ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसका वर्तमान में जारी रेलवे की ट्रेनों पर कोई असर नही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के संचालन से नए रोजगार पैदा होंगे।रेलमंत्री ने कहा कि प्राइवेट ट्रेनें उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां वर्तमान में डिमांड सप्लाई से ज्यादा है। ऐसे में मॉडर्न ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सुविधा होगी। इससे वर्तमान ट्रेनों और टिकटों पर भी कोई प्रभाव नहीं होगा। मॉडर्न ट्रेन चलाने का मकसद मॉडर्न टेक्नॉलजी द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाना है। रेलवे का किसी भी प्रकार से निजीकरण नही किया जा रहा है, वर्तमान में चल रही रेलवे की सभी सेवायें वैसे ही चलेंगी।निजी भागीदारी से 109 रूट पर 151 अतिरिक्त आधुनिक ट्रेनें चलाई जायेंगी। जिनका कोई प्रभाव रेलवे की ट्रेनों पर नही पड़ेगा, बल्कि ट्रेनों के आने से रोजगार का सृजन होगा। pic.twitter.com/hcLpTNPGRv— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 8, 2020 Post Views: 201