उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य लखनऊ पहुंची प्रियंका,प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक 17th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ, अपने यूपी दौरे के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी लखनऊ पहुंच चुकी हैं। यहां वह प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी। बैठकों का दौर शाम सात बजे तक चलेगा। लखनऊ के बाद वह पूर्वांचल के दौरे पर जाएंगी और गंगा में स्टीमर के जरिए यात्रा करके अगले तीन दिनों तक जनसभाओं और रैलियों में हिस्सा लेंगी। इसके बाद उनका दौरे के दूसरे चरण में स्टीमर के जरिए ही यूपी के बलिया से बिहार के छपरा तक जाने का भी कार्यक्रम है।प्रियंका 18 मार्च को प्रयागराज से गंगा के रास्ते पूर्वांचल के तीन दिन के दौरे पर निकलेंगी। उनके इस दौरे को अब प्रशासन ने भी अनुमति दे दी है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रियंका वाड्रा मीरजापुर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी और चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करेंगी। इसके बाद वह मौलाना इस्माइल चिश्ती की मजार पर चादर चढ़ाने जाएंगी। 20 मार्च को वाराणसी पहुंचने से पहले अदलपुरा स्थित शीतला मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगी। वाराणसी सीमा में प्रवेश करने के साथ सबसे पहले गंगा तट पर स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर में मत्था टेकेंगी।वाराणसी में गंगा पार रामनगर में उनका पहला संवाद कार्यक्रम मल्लाहों के साथ होगा। रामनगर कस्बे का भ्रमण करने के दौरान प्रियंका गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आवास पर भी जाएंगी। रामनगर से अस्सी घाट आकर स्थानीय जनता और जैन समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। अस्सी घाट से स्टीमर द्वारा दशाश्वमेध घाट आकर बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन के बाद वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। साढ़े सात घंटे के काशी प्रवास में जैन समाज की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करने के बाद वह देर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट से लौट जाएंगी। दस गाड़ियों के काफिले को मिली अनुमति:पहले कहा जा रहा था कि स्टीमर के जरिए प्रियंका गांधी के दौरे को जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हालांकि बाद में यह साफ किया गया कि ऐसा कुछ नहीं है। प्रियंका को दो लाउडस्पीकर और 10 गाड़ियों के काफिले के साथ प्रचार करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी के पास ही रहेगा। बिहार भी जाएंगी प्रियंका : पूर्वांचल दौरा निपटाने के बाद प्रियंका गांधी इस यात्रा के दूसरे चरण में इसी महीने वह वाराणसी से बलिया जाएंगी और गंगा के किनारे सटे करीब 150 गांवों में लोगों से संपर्क करेंगी। बताया जा रहा है कि यह दूसरा चरण तीन दिन का होगा। बलिया के बाद वह स्टीमर के जरिए ही बिहार के छपरा तक जाएंगी। पूरी यात्रा के दौरान प्रियंका गरीबों और विकास की दौड़ में पिछडे़ गांवों के लोगों से मुलाकात करेंगी। Post Views: 179