ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य लॉकडाउन: सब्जी बेचने से रोकने पर महिला ने पुलिस से की हाथापाई! 18th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this हाथगाड़ी पलटने पर पुलिसकर्मियों से भिड़ी भाजीवाली… मुंबई: मुंबई के मानखुर्द इलाके में तनाव उस वक्त बढ़ गया जब लॉकडाउन के दौरान एक पुलिसकर्मी ठेले पर सब्ज़ी बेच रही महिला को वहां से हटाने का प्रयास किया गया। इस बीच महिला सब्जी विक्रेता के बीच विवाद बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गया।दरअसल लॉकडाउन में लोगों को घर पर बैठने की हिदायत दे रही पुलिस का विवाद एक महिला सब्जी विक्रेता के साथ हो गया, काफी समझाने के बाद भी जब महिला नहीं मानी तो पुलिसकर्मियों ने उसकी सब्जी का ठेला ही पलट दिया। बस फिर क्या था, बात जब रोजी पर आई तो महिला ने आव देखा ना ताव और पुलिसकर्मी से भिड़ गई। #WATCH Mumbai: A scuffle broke out between a hawker and police personnel yesterday after she was not allowed to sell vegetables in a containment area in Mankhurd. A case has been registered in the matter by police. (Source – Amateur video) #Maharashtra #CoronaLockdown pic.twitter.com/NGhaUypxIx— ANI (@ANI) April 18, 2020 वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिविल ड्रेस में दिख रहे एक पुलिस कर्मचारी ने सब्जी विक्रेता का ठेला पलट दिया, जिसके बाद गुस्साई महिला ने पुलिस से हाथापाई शुरू करदी। हालांकि साथ में खड़ी महिला कांस्टेबल ने बाद में इस महिला की धुनाई कर दी। काफी देर तक वहां हंगामे के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आईपीसी की धारा 353, 332, 144, 160, 188, 269, 270, 504, 506,(2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। Post Views: 185