उत्तर प्रदेशशहर और राज्यसामाजिक खबरें वाराणसी: राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन, कॉरीडोर के बारे में ली जानकारी 4th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के वाराणसी प्रवास के तीसरे दिन सुबह वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम कारीडोर को देखा। वहीं इससे पूर्व राज्यपाल के बाबा दरबार पहुंचने से पहले सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे और आने-जाने वालों को रोककर दर्शन पूजन के लिए सुरक्षाकर्मी सतर्क नजर आए। मंदिर के बाद वह शहर में दूसरे अन्य कार्यकमों के लिए रवाना हो गईं।सुबह राज्यपाल मैदागिन से विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान कीं तो मंदिर प्रशासन की ओर से भी पूजन की तैयारियां पूरी कर ली गईं। मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा बलों की मौजूदगी रही। बाबा दरबार पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सविधि पूर्वक दर्शन पूजन के बाद काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में भ्रमण कर कॉरीडोर के बारे में जानकारी ली।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं तो मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र के आचार्यत्व में पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा बाबा का षोड्षोपचार पूजन किया। पूजन अर्चन के पश्चात राज्यपाल विश्वनाथ धाम पहुंचीं तो वहां मैप के माध्यम से चल रहे कार्यों की जानकारी कमिश्नर ने उनको दी।राज्यपाल के प्रस्थान के समय धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने उनको माेमेंटों, अंग वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया। इसके बाद राज्यपाल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गईं। भ्रमण के दौरान कमिश्नर, डीएम समेत अलाधिकार और भाजपा के पवन शुक्ला और रमेश तिवारी भी मौजूद रहे। Post Views: 166