दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

श्रद्धा वाकर केस: बेटी को न्याय मिलने की आस में खत्म हो गईं जीवन की सांसें!

बेटी के शरीर के हुए थे 35 टुकड़े…!

नयी दिल्ली/ मुंबई
दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड की गूंज अभी तक देशभर में आज भी गूंज रही है। इसी बीच, श्रद्धा के पिता विकास वाकर का पालघर जिले के वसई में आकस्मिक निधन हो गया है। परिवार ने बताया कि बेटी की दर्दनाक हत्या के बाद से वे गहरे सदमे में थे और लंबे समय से मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो गए थे। आखिरकार, बेटी को न्याय मिलने का इंतजार कर रहे पिता के जीवन की सांसे खत्म हो गईं लेकिन न्याय नहीं मिला।
पुलिस से मिली के अनुसार, रविवार को विकास वाकर अपने आवास पर मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में उनकी मृत्यु हृदय गति रुकने (Cardiac Arrest) से होने की आशंका जताई जा रही है। विकास वाकर अपनी पत्नी के साथ वसई में रहते थे। श्रद्धा की हत्या के बाद से वे अपनी बेटी के अंतिम संस्कार की इच्छा लिए बैठे थे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

जब दिल्ली में गूंजी थी सनसनी!
मई 2022 में दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगा था। आफताब किराए के घर में महरौली में रहता था। जांच के दौरान पता चला कि आफताब ने पहले श्रद्धा का गला घोंटा और फिर उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर एक फ्रिज में रखा। इसके बाद आफताब ने शव के टुकड़ों को लगभग 18 दिनों तक रोज़ाना देर रात छतरपुर के जंगल में जाकर ठिकाने लगाया। जब मामला उजागर हुआ, तो यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी 2023 को 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आफताब को हत्या और शव के साथ छेड़छाड़ का आरोपी बनाया गया।

बेटी की मौत के बाद सदमे में थे पिता
श्रद्धा की हत्या के बाद से उनके पिता विकास वाकर लगातार न्याय की मांग कर रहे थे। वे अपनी बेटी के शव के अवशेषों का इंतजार कर रहे थे ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें, लेकिन दिल्ली पुलिस ने शव को प्रमुख साक्ष्य मानते हुए परिजनों को सौंपने से इनकार कर दिया। परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि विकास वाकर बेटी की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गए थे। उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंचों पर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उनकी यह यात्रा अधूरी रह गई।

सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का दौर जारी
बहरहाल, श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया था और अब उनके पिता के निधन की खबर ने एक बार फिर लोगों को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग विकास वाकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और न्याय की मांग दोहरा रहे हैं।