क्रिकेट और स्पोर्टनासिकमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य साईं दरबार में सचिन तेंदुलकर परिवार समेत किये, चरण पादुका की पूजा… 14th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोमवार शाम को अपने परिवार के साथ शिर्डी के साईं बाबा के दरबार में पहुंचे। पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ सचिन यहां आरती में भी शामिल हुए और चरण पादुका का पूजन किया। मंदिर पहुंचने की जानकारी मिलते ही सचिन को देखने के लिए हजारों फैन्स वहां जमा हो गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। सचिन तेंदुलकर भारतीय सेवानिवृत क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान हैं।सचिन 10 साल पहले साईं के दरबार में आए थे। सोमवार को सचिन एक विशेष विमान से मुंबई से शिर्डी आए थे। मंदिर प्रशासन की तरफ से सचिन को साईं की विशेष शॉल और मूर्ति भेंट में दी गई। शिर्डी के साईं बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते हैं। साईं के भक्तों में बड़े-बड़े उद्योगपति से लेकर फिल्म स्टार भी शामिल हैं। Post Views: 214