ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई उपनगरमुंबई शहर सुपरमैन की तरह दौड़ा ASI, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरे युवक की बचा ली जान! 18th February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/अंधेरी मुंबई उपनगर के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर ये हादसा रविवार को हुआ। यहां ‘लोक शक्ति एक्सप्रेस’ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते वक्त एक यात्री प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया, जिसे बचाने के लिए मुंबई रेलवे के सहायक उप निरीक्षक पहुप सिंह ने अहम भूमिका निभाई। वह अंधेरी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने दौड़कर अपनी सूझबूझ से उसका हाथ खींचकर उसे बचा लिया, जो चलती ट्रेन में चढ़ रहा था। उसने अपने दोनों कंधों पर बैग टांगे हुए थे और ट्रेन में चढ़ते हुए वह बैलेंस नहीं बना पाया, जिस वजह से गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री का नाम राजेंद्र मांगीलाल (40) है और वह अंधेरी पश्चिम के सात बंगला में रहता है। राजेंद्र मांगीलाल ने कहा कि मुझे अहमदाबाद जाना था और जब मैं प्लेटफॉर्म पर पहुंचा तो गाड़ी चलने लगी थी। मेरा इस गाड़ी का टिकट था। इस वजह से मैंने चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की और बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया। उसने आगे कहा कि मुझे मौके पर मौजूद RPF कर्मियों ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से खींचकर बचा लिया, मैं उनका आभारी हूँ। हादसे के बाद राजेंद्र को अरावली गाड़ी से अहमदाबाद भेज दिया गया। Post Views: 16