महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें “सेव द टाइगर” का संदेश देने वाली पेटिंग प्रदर्शनी शुरू 27th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this उद्योगपती मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी प्रदर्शनी देखने पहुंचीं मुंबई, अंतर्राष्ट्रीय वाघ दिवस से पहले मुंबई में “सेव द टाइगर” का संदेश देने वाली आर्ट प्रदर्शनी वर्ली स्थित ताओ आर्ट गैलरी में गुरुवार से शुरू हुई जो 12 अगस्त तक चलने वाली है। इस प्रदर्शनी को देखने पहले दिन उद्योगपती मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी पहुंचीं। 25 जुलाई से शुरु होकर 12 अगस्त तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में ढेर सारी वैराइटी मौजूद हैं मगर सभी आर्टिस्टों का फोकस टाइगर पर ही है ताकि उन्हें बचाया जा सके।प्रदर्शनी में मशहूर आर्टिस्ट सुषमा जैन द्वारा टाइगर की बनाई गई 5 पेटिंग रखी गई है। ये पेटिंग लोगों को आकर्षित कर रही है। क्योंकि सुषमा जैन की टाइगर की बनाई पेटिंग बहुत जिवंत लगती है। जिसे देखने के बाद चित्र के वाघ जिंदा महसूस होते हैं।उन्होंने बताया कि प्रत्येक पेटिंग को बनाने में बहुत ही बारिकी से काम किया। जिसकी वजह से उन्हें एक पेटिंग बनाने में 60-70 घंटे तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। ताओ आर्ट गैलरी की संस्थापक एवं डायरेक्टर कल्पना शाह ने कहा, मैं ‘जिओ और जीने दो’। इस सिद्धांत पर विश्वास करती हूं। इसलिए ईश्वर की बनाई प्रत्येक रचना का सम्मान करना चाहिए। मेरी नजर में असली हीरो वे लोग नहीं हैं, जो शिकार करतें हैं बल्कि वे हैं जो वन्यजीवों की रक्षा व संरक्षण करते हैं। उन्होंने बताया कि “सेव द टाइगर” प्रदर्शनी से होने वाली आय का कुछ हिस्सा टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन को दान किया जाने वाला है।शाह के साथ इस प्रदर्शनी को क्यूरेट करने वाले फवाद तमकानात ने बताया कि पूरी प्रदर्शनी में अलग अलग आर्टिस्ट द्वारा बनाये और रंगे गये टाइगर के कुल 80 मास्क (मुखौटे) रखे गये हैं। इसी तरह प्रदर्शनी में राज सलगांवकर, इशिता सलगांवकर, राजेश खन्ना और उर्वी पीरामल जैसे चार मशहूर फोटोग्राफरों की फोटो भी रखी गई है। ताओ आर्ट गैलरी की संस्थापक/डायरेक्टर कल्पना शाह Post Views: 229