ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरसामाजिक खबरें स्मृति दिवस पर कैंसर मरीजों को कराया गया पौष्टिक भोजन! 12th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सायन-कोलीवाड़ा स्थित हनुमान टेकड़ी मंदिर पर गुरूवार,१२ दिसम्बर को ‘जायसवाल फाउंडेशन’ के पूर्व अध्यक्ष ओमकार जायसवाल की धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी के सातवीं स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिव्य दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर कैंसर मरीजों व उनकी देखरेख कर रहे तीमारदारों को पौष्टिक भोजन कराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी ओमकार जायसवाल ने कहा कि यहां पूरे भारत से इलाज के लिए आने वाले कैंसर मरीज एवं उनकी देखरेख करने वाले जरूरतमंद लोगों को भोजनदान कराने से मन को बहुत ही सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से फाउंडेशन की ओर से साल में चार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। Post Views: 85