ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य ३५ लाख कीमत के १२०० ग्राम सोने के गहने लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार… 6th May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुलिस उपायुक्त डॉ. सौरभ त्रिपाठी मुंबई, शनिवार ६ अप्रैल गुड़ीपाड़वा के दिन चिंचपोकली रेलवे ब्रिज के पास अशोक मोहनलाल साकरिया नामक सर्राफा व्यापारी पर चॉपर से हमला कर लगभग ३५ लाख कीमत के १२०० ग्राम सोने के गहने लूटने वाले गिरोह के ७ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस लूट कांड का मास्टरमाइंड आयूब अलीमुद्दीन शेख उर्फ़ आयूब चिकना (४७) के उपर मुंबई के अलग-अलग पुलिस ठाणे में पचासों मामले दर्ज हैं।परिमंडल -४ के पुलिस उपायुक्त डॉ. सौरभ त्रिपाठी के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने में पकड़े गए आरोपी मोहम्मद सरताज जमाल खान, मारुती नवनाथ सोनवणे, फैयाज अहमद इकबाल शेख, राकेश राजदेव जैस्वाल, आयूब अलीमुद्दीन शेख उर्फ़ आयूब चिकना के अलावा चोरी के गहने कम कीमत पर खरीदने वाले पंकज छगनलाल सोनी व महेश पंकज सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट कांड का मास्टरमाइंड आयूब चिकना (फाइल फोटो) Post Views: 225