उत्तर प्रदेशशहर और राज्य 23 अगस्त से खुलेंगे उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल 17th August 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: कोरोना के कारण देश के प्रत्येक सेक्टरों पर भारी असर पड़ा है इस बीच योगी सरकार ने यूपी में दो चरणों में कक्षा 6 से 8वीं एवं कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक, प्रदेश में 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे जबकि 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों मतलब कक्षा 1 से 5वीं तक की ऑफलाइन अध्ययन आरम्भ कर दिया जाएगा। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के हालात अब काबू में है ऐसे में विद्यालय खोलने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है। टीम-9 की मीटिंग के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालय खुलने के साथ-साथ अब प्रवेश प्रक्रिया भी जारी रखी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस के चलते कहा कि स्वाधीनता दिवस के पश्चात् आज सोमवार से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई आरम्भ कर दी गई है। साथ ही यूपी में कल से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। इस के चलते विद्यालय दो पालियों में संचालित किए जा रहे हैं तथा दोनों पालियों में विद्यार्थी आधे-आधे की संख्या में बुलाए गए हैं। आज राज्य में कई स्थान पर स्कूल खुल गए हैं किन्तु विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम बताई जा रही है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से राज्य में कोचिंग संस्थानों को खोलने के सिलसिले में कल एक आदेश जारी किया गया था। Post Views: 171