उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य म्हाडा ने कैंसर मरीजों के लिए टाटा अस्पताल को दिए 100 फ्लैट, एनसीपी चीफ शरद पवार ने सौंपी चाबियां 17th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई में प्रदेश भर से कैंसर का इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को रहने के लिए अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। राज्य के गृह निर्माण विभाग और महाराष्ट्र आवास व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने टाटा मेमोरियल अस्पताल को 100 फ्लैट हस्तांतरित कर दिया है। रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने टाटा अस्पताल को म्हाडा के फ्लैट की चाबियों को सौंप दिया। इस मौके पर राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड मौजूद थे। इससे मुंबई में कैंसर के इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को म्हाडा के फ्लैट में रहने के लिए सुविधा मिल सकेगी। म्हाडा ने परेल शिवडी विभाग के महादेव पालव मार्ग, डॉ. बी. ए. रोड, करी रोड के हाजी कासम चाल में स्थित इमारत के 100 फ्लैट को एक हजार रुपए प्रतिवर्ष नाममात्र किराये के करार पर टाटा अस्पताल को उपलब्ध कराया है। अब सभी फ्लैट की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी टाटा अस्पताल की होगी। इसके लिए म्हाडा और टाटा अस्पताल के बीच करार होगा। परिजनों को 2 से 3 महीने तक सड़कों पर पड़ता है सोना! गृहनिर्माण मंत्री आव्हाड ने कहा कि राज्य के अलावा पूरे देश से कैंसर के मरीज इलाज के लिए टाटा अस्पताल में आते हैं। मरीजों की देखभाल के लिए उनके परिजन भी साथ में आते हैं। लेकिन उनके रहने की व्यवस्था नहीं होने और निजी निवास महंगा पड़ने के कारण कई बार परिजनों को सड़क के किनारे फुटपाथ पर सोना पड़ता है। इस असुविधा को टालने के लिए म्हाडा ने मानवता की दृष्टि से मरीजों के परिजनों को रहने के लिए टाटा अस्पताल को फ्लैट उपलब्ध कराया है। मरीजों के लिए जीवनदान साबित होंगे फ्लैट टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक डॉ. राजेंद्र बडवे ने कहा कि टाटा अस्पताल में आने वाले कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए 2 से 3 महीने का समय लगता है। इस दौरान मरीजों के परिजन को मुंबई में रहना जरूरी होता है। मुंबई के मध्य इलाके में म्हाडा की ओर से उपलब्ध कराए गए फ्लैट 100 मरीजों के लिए जीवनदान देने वाले साबित होंगे। इस मौके पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के निजी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गृहनिर्माण विभाग के प्रधान सचिव एस वी आर श्रीनिवास, म्हाडा के उपाध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल डिग्गीकर, टाटा मेमोरियल अस्पताल के उपनिदेशक डॉ. शैलेश श्रीखंडे मौजूद थे। Post Views: 188