दिल्लीशहर और राज्य 30 दंड बैठक कीजिए और फ्लैटफॉर्म टिकट मुफ्त में लीजिए, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगी पहली मशीन 21st February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: 10 रुपये का प्लैटफॉर्म टिकट क्या आप मुफ्त में लेना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो इसके लिए एक छोटी शी शर्त पूरी करनी होगी, जो आपके सेहत के लिए भी अच्छा है। 30 दंड बैठक कीजिए और फ्लैटफॉर्म टिकट मुफ्त में ले लीजिए। यह सुविधा अभी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है।दरअसल, आनंद विहार स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई गई है जिसके सामने 180 सेकंड में 30 दंड बैठक करने पर आपको प्लैटफॉर्म टिकट फ्री मिलेगा। बताया गया है कि यह भारत की पहली दंड बैठक मशीन है। इसे ‘फिट इंडिया दंड बैठक मशीन’ नाम दिया गया है। यह मशीन कैसे काम करेगी?: मशीन के सामने दो पद चिह्न बनाए गए हैं। इन पद चिह्नों पर खड़े हो जाइए और दंड बैठक शुरू करें। 180 सेकंड में आपको 30 बार दंड बैठक करना होगा। मशीन में लगे डिस्पले पर आपको पॉइंट दिखता रहेगा। हर एक दंड के लिए एक पॉइंट मिलेगा। यदि आपने निर्धारित समय में 30 पॉइंट हासिल कर लिए तो आपको टिकट मुफ्त मिल जाएगा। और हां पैरों की कसरत भी हो जाएगी। Post Views: 302