चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित आघाडी ने जारी की 22 उम्मीदवारों की पहली सूची 25th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) ने 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी वीबीए ने अपनी सूची में प्रत्याशियों के नाम के आगे जाति का उल्लेख किया है। हालांकि वीबीए प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि उम्मीदवारों की जाति के बजाय उनके समाज का उल्लेख करना चाहिए। आंबेडकर ने कहा कि चुनाव में वीबीए वंचित समाज के दुर्बल और कम आबादी वाले समाज के लोगों को चुनाव में उतारेगी। वीबीए ब्रम्हपुरी सीट से चंद्रलाला वकटुजी मेश्राम को उम्मीदवार बनाया है। मेश्राम ढीवर समाज से आते हैं। चिमूर सीट से माना समाज के अरविंद सांडेकर को उम्मीदवारी दी गई है। शिराला सीट से सुरेश जाधव को उम्मीदवारी दी गई है। जाधव रामोशी समाज के हैं। करवीर सीट से गुरव समाज के डॉ.आनंद गुरव, दक्षिण कोल्हापुर सीट से बबनराव उर्फ दिलीप पांडुरंग कावडे को उम्मीदवारी दी गई है। कावडे गोंधली समाज के हैं।कराड-दक्षिण सीट से लोहार समाज के बालकृष्ण शंकर देसाई, कोरेगांव सीट से नंदिवाले समाज के डॉ.बालासाहब चव्हाण, कोथरूड सीट से कैकाडी समाज के दीपक नारायण शामदिरे, शिवाजी नगर सीट से वडार समाज के अनिल शंकर कुर्हााडे, कसबा पेठ सीट से काची-राजपूत समाज के मिलिंद ई. काची, भोसरी सीट से छप्परबंद समाज के शहानवाला जब्बार शेख, इस्लामपुर सीट से तांबोली समाज के शाकिर इसालाल तांबोली, पाथरडी-शेवगांव सीट से पारधी समाज के किसन चव्हाण, कर्जत-जामखेड सीट से कोल्हाटी समाज के अरुण जाधव, औसा सीट से सोनार समाज के सुधीर शंकरराव पोतदार, रालेगांव सीट से गोवारी समाज के माधव कोहले, जलगांव सीट से पटवे-मुस्लिम समाज के शेख शफी अब्दुल नबी शेख, अहेरी सीट से माडीया समाज के लालसू नागोटी, लातूर शहर सीट से मणियार समाज के मणियार राजासाब, मोर्शी सीट से भोई समाज के नंदकिशोर कूयटे, वरोरा सीट से ढीवर समाज के आमोद बावने, कोपरगांव सीट से भिल्ल समाज के अशोक विजय गायकवाड को उम्मीदवारी दी गई है। Post Views: 285