अमरावतीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य महाराष्ट्र: अमरवती में शिवसेना नेता समेत 3 की हत्या, तनाव को देखते हुए इलाके में लगा कर्फ्यू 1st October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this अमरावती, सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग घटनाओं में शिवसेना के एक स्थानीय नेता समेत तीन लोगों की हत्या हो गई। जिसके बाद दो समुदायों के बीच हुए तनाव को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बहस के बाद हुई शिवसेना नेता की हत्यापरातवाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे शिवसेना नेता श्यामा पहलवान नंदवंशी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद एक समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोग सड़कों पर आ गए। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले नंदवशी की बहस एक स्थानीय युवक से हुई थी। इसके बाद प्रतिशोध के तौर पर नंदवंशी के संदिग्ध समर्थकों ने दुर्रानी चौराहा और लक्कड़ बाजार इलाकों में दो लोगों पर हमला कर दिया। इन हमलों में यह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान इनकी मौत हो गई। मौजूदा घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। छह लोग हिरासत में लिए गएएक दिन में तीन हत्याओं की वजह से तनाव बढ़ गया है और कुछ स्थानों पर पथराव की भी खबर आई है। प्रशासन ने अचलपुर, फरवाड़ा और सरमसपुरा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया। अभी तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। Post Views: 246