ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर मुंबई: घर खरीदार को केंद्रीय मंत्री के नाम पर धोखा देने वाला गिरफ्तार 6th October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार होने का दावा करके कथित रूप से एक घर खरीदार से चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सुनीत रत्न प्रीतम अठावले (38) ने महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) द्वारा बनाए गए एक फ्लैट के फर्जी दस्तावेज देकर शिकायतकर्ता हकीम सलीम शाह से चार लाख रुपये धोखे से ले लिए। आरोप है कि अठावले ने बोरीवली के शिंपोली क्षेत्र में मकान आवंटन के फर्जी कागज तैयार किए और उस पर एनएचएडीए अध्यक्ष उदय सामंत के फर्जी हस्ताक्षर किए और उसे शाह को दिया। वकोला पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि जब शाह फ्लैट पर पहुंचे, उन्होंने वहां किसी और को पाया तो उन्होंने एमएचएडीए में काम करने वाले अपने एक दोस्त से बात की और तब उन्हें पता चला कि आवंटन पत्र फर्जी है। इसके बाद अठावले ने शाह का फोन उठाना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की। अठावले को 27 सितंबर को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया। आगे मामले की जांच जारी है। Post Views: 203