ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर PMC बैंक के खाताधारकों ने RBI के साथ की बैठक, खाताधारकों ने केंद्रीय बैंक को 30 अक्टूबर तक का वक्त दिया 22nd October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: घोटाले के कारण भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक के प्रदर्शनकारी खाताधारकों की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ बैठक खत्म हो गई है। बैठक के दौरान आरबीआई ने कहा कि खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है और केंद्रीय बैंक के गवर्नर इस मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं। आरबीआई ने कहा है कि वह इस मामले की जानकारी केंद्र सरकार को देगा, साथ ही वह इसपर 27 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।मंगलवार को बैठक के बाद खाताधारकों ने बताया कि उनकी आरबीआई से 19 बिंदुओं पर चर्चा हुई और उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय बैंक को 30 अक्टूबर तक का वक्त दिया है। RBI ने छह महीने के लिए बैंक से पैसे निकालने की 40 हजार की ऊपरी सीमा तय कर दी है, जिसके कारण ग्राहकों की मुसीबतें बढ़ रही हैं। हालत यह है कि खाते में पैसे होते हुए लोग अपने बच्चों की स्कूल फीस से लेकर इलाज तक का खर्च नहीं जुटा पा रहे हैं। यही नहीं, इस संकट के कारण अब तक बैंक के चार खाताधारकों की जान जा चुकी है। Post Views: 289