दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य 18 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, सभापति नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 12th November 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: राज्यसभा में 18 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, इस सत्र को सफल बनाने और अन्य अहम मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की 17 नवंबर को बैठक बुलायी हैं। 250वें सत्र में 70वें संविधान दिवस पर की जाएगी चर्चाराज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उच्च सदन के 250वें सत्र की आगामी सोमवार (18 नवंबर) को शुरुआत होने से पहले रविवार की शाम को नायडू सभी दलों के नेताओं के साथ उपराष्ट्रपति निवास में बैठक करेंगे। इस सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में सत्र के दौरान 26 नवंबर को पड़ने वाले 70वें संविधान दिवस एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के आयोजन की रूपरेखा पर भी विचार किया जाएगा। 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा सत्रससंद के 249वें सत्र में दोनों सदनों की बैठकें सामान्य तौर पर बिना किसी गतिरोध के संपन्न होने के कारण पिछला सत्र कार्य निष्पादन के लिहाज़ से सर्वाधिक फलदायी रहा था। इस बार का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। इस बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारी ने कहा कि इसमें आगामी सत्र को पिछले सत्र की ही तरह कामकाज के लिहाज़ से कारगर बनाने की कार्ययोजना तय की जाएगी। Post Views: 209