महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मुंबई: उद्धव ठाकरे से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 7th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निवास ‘मातोश्री’ पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने ठाकरे को सूत की माला पहनाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर गहलोत का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। मुलाकात के बाबत मुख्यमंत्री गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र सरकार को बेहतर ढंग से चलाएंगे, क्योंकि वे एक शालीन राजनेता है और देश के हालात को बेहतर तरीके से समझते हैं। इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री बनने का निर्णय लिया है। उन्होंने बड़े ही विश्वास के साथ कहा कि ठाकरे सरकार 5 साल सफलता के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी। गहलोत ने बताया, निश्चित ही ठाकरे महाराष्ट्र को विकास के पथ पर आगे लेकर जाएगी। Post Views: 249