चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य दिल्ली विधानसभा चुनाव: लड़कियों को स्कूटी, 2 रुपये किलो आटा, कचरे से मुक्ति, जानिए- बीजेपी के संकल्प पत्र की ये प्रमुख बातें… 31st January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें दिल्ली भाजपा ने राजधानीवासियों को पारदर्शी सरकार, वायु और जल प्रदूषण से निजात दिलाने, बेरोजगारों को रोजगार देने और युवाओं व महिलाओं की सुरक्षा समेत तमाम दावे किए हैं। बीजेपी ने संकल्प पत्र में दिल्ली में सरकार बनने के बाद फ्री बिजली-पानी जारी रहने की बात भी कही है। शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा सभी सातों सांसद और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे। आइए जानते हैं दिल्ली भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें- महिलाओं के लिए- गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये का सरकारी उपहार दिया जाएगा।गरीब के घर लड़की के जन्म होने पर सरकार उसके नाम से खाता खोलकर पैसे जमा करेगी। 21 साल का होने पर लड़की को 2 लाख रुपये का लाभ मिलेगा।कॉलेज जाने वाली लड़की को इलेक्ट्रिक स्कूटी मुफ्त।आर्थिक रूप से कमजोर घर की 9वीं से 12वीं की छात्राओं को साइकिल।- महिला कल्याण बोर्ड का गठन और रानी झांसी महिला सुरक्षा योजना शुरू होगी। गरीबी हटाओ- दिल्ली के गरीबों को 2 रुपये किलो आटा दिया जाएगा।आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग और अति पिछड़ा वर्ग बोर्ड का गठन होगा। युवाओं के लिए- 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे, कॉन्ट्रैक्ट लेबर को जॉब गारंटी।युवा कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 स्कूल शुरू किए जाएंगे। सामाजिक योजनाएं- नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी विकास बोर्ड बनाएंगे।टैंकर मुक्त दिल्ली, हर घर में नल से स्वच्छ जल देंगे।दिल्ली यमुना विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा।2 साल के अंदर दिल्ली को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाई जाएगी। व्यापारियों के लिए- व्यापारियों के लिए एक वर्ष में फ्री होल्ड देंगे।सीलिंग ना होने के लिए कानून में जरूरी बदलाव किया जाएगा।पगड़ी किरायेदारों को सुरक्षा दी जाएगी।- Post Views: 269