दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य नोएडा: कोरोनावायरस का नया मामला आने के बाद सेक्टर-74 की सोसायटी का लॉकडाउन 21st March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नोएडा: नोएडा में कोरोनावायरस का एक और मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति सेक्टर -74 के सुपरटेक केप टाउन ग्रुप के हाउसिंग सोसायटी का बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद सुपरटेक केप टाउन ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसकी ट्रवेल हिस्ट्री फ्रांस की है। नोेएडा सेक्टर-74 के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी से कोरोना संक्रमित के सामने आने के बाद जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोसायटी सील करने का आदेश दे दिया है। अब नोएडा में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 5 हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। क्या-क्या पाबंदीलॉकडाउन के दौरान कोई बाहर-अंदर आ-जा नहीं सकेगा। वाहनों के आने-जाने पर भी पाबंदी होगी। इसी आपातकाल स्थिति में ही इनसे राहत मिलेगी। आदेश में क्या कहा गयाआपकी सोसायटी के परिसर को दो दिन के लिए सील किया जा रहा। सबके सहयोग की जरूरत है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सुविधाओं को छूट होगी।आप सभी को इस दौरान घरों में ही रहना है, इस दौरान हमारा सहयोग करें, हम सब इस परेशानी से जल्द निकल आएंगे।देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक इसके 259 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 23 मरीज मिल चुके हैं। कोरोना वायरस को दूसरे चरण में रोक पाए तो पूरी दुनिया के लिए बड़ा संदेश: CM योगी आदित्यनाथ Post Views: 227