ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

महाराष्ट्र: सरकार करेगी कोविड-19 के मरीजों के लिए निजी अस्पतालों के 80 फीसदी बिस्तरों का उपयोग

मुंबई: देश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। सूबे में निरंतर बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अस्पतालों की फीस निर्धारित करते हुए राज्य के सभी निजी अस्पतालों को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है। इन अस्पतालों के 80 फीसदी बिस्तरों का उपयोग राज्य सरकार कोविड-19 के रोगियों के लिए कर सकती है।

बता दें शुक्रवार को एक ही दिन में महाराष्ट्र में लगभग तीन हजार नए मरीज मिले और 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 44,500 से ऊपर चली गई। ये बढ़ते आंकड़े जहां विपक्ष को राज्य सरकार पर हमलावर होने का मौका दे रहे हैं, वहीं राज्य सरकार की भी चिंता इससे बढ़ती जा रही है। इन परिस्थितियों को देखते हुए निजी अस्पतालों के 80 फीसद बिस्तर अपने अधिकार क्षेत्र में लेने की अधिसूचना राज्य सरकार ने जारी कर दी। इस बारे में जब और जहां आवश्यकता होगी, जिलाधिकारी, महापालिका आयुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग तुरंत निर्णय कर इन बिस्तरों का उपयोग कोरोना रोगियों के लिए कर सकते हैं।
बता दें कि मुंबई के सरकारी एवं महानगरपालिका अस्पतालों की नए रोगी भर्ती कर पाने की क्षमता अब खत्म हो गई है। राज्य सरकार मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स एवं गोरेगांव स्थित प्रदर्शनी मैदान सहित कई और स्थानों पर हजारों बेड-बिस्तरों की व्यवस्था कर चुकी है। केंद्र सरकार के अधीन नेवी, पोर्ट ट्रस्ट एवं रेलवे के अस्पताल भी महाराष्ट्र सरकार ने देने का अनुरोध किया है। एक दिन में करीब 3000 नए रोगियों के आने से सरकार को बिस्तरों की ये संख्या भी आवश्यकता से बहुत कम नजर आने लगी है, इसलिए सरकार ढाई से तीन लाख बिस्तरों का इंतजाम किसी भी आपात स्थिति के लिए खासतौर से मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के लिए करके रखना चाहती है।