दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य राज्यसभा चुनाव नतीजे: MP की दो सीटों पर BJP का कब्जा, राजस्थान में कांग्रेस आगे… 19th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: देश के आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. अब वोटों के गिनने की प्रक्रिया जारी है. कुछ राज्यों के परिणाम भी आ चुके हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से दो बीजेपी के खाते में गई हैं जबकि एक पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है.मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से एक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी ने अन्य दो सीटों पर कब्जा जमाया.राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है बीजेपी के खाते में एक सीट ही आई है. समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक आंध्रप्रदेश की चार सीटें YSRCP के खाते में गई हैं.मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) के उम्मीदवार डॉ डब्ल्यूआर खरलुखी ने मेघालय से कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर राज्यसभा सीट जीत ली है.झारखंड की दो राज्यसभा सीटों में से एक पर भारतीय जनता पार्टी और एक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना कब्जा जमाया है.वहीं, गुजरात से बीजेपी के नेता नरहरि अमीन, अजय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा राज्यसभा सदस्य चुने गए जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है. गुजरात कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने जीत दर्ज की.बता दें कि राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्र प्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव हुए. Post Views: 172