दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य बड़ी ख़बर: पैन को आधार से लिंक करने की तारीख 31 मार्च 2021 तक बढ़ी 6th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: देश में कोरोना संकट को देखते हुए आयकर विभाग ने कहा है कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए उसने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। आयकर विभाग ने बड़ी राहत प्रदान करते हुए पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख को बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 जून थी। नियत तिथि में यदि आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया होता तो वह बेकार मान लिया जाता। आसान है पैन को आधार से लिंक करनापैन को आधार से लिंक करने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। इस साइट पर Quick links ऑप्शन के अंदर एक Link Aadhaar ऑप्शन दिखेगा। इसके ऊपर क्लिक करने से कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसके बाद स्क्रीन पर एक हाइपरलिंक दिखेंगा जिस पर क्लिक कर आप पैन-आधार लिंकेज का स्टेटस देख सकते हैं। Post Views: 230