उत्तर प्रदेशशहर और राज्य UP: बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह लखनऊ में गिरफ्तार, 2 साथी भी दबोचे गए 18th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया में सभा में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए धीरेन्द्र सिंह को पुलिस ने रविवार को लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोलीकांड के आरोपी धीरेन्द्र को जनेश्वर मिश्र पार्क के निकट धर दबोचा। एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि धीरेंद्र सिंह और उसके दो साथियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि एक सूचना के आधार पर बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी के साथ संतोष यादव और अमरजीत यादव को पकड़ लिया गया है। 50-50 हजार रुपए के इनामी को बलिया पुलिस को सौंप दिया गया है।धीरेंद्र से पहले आठ नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपियों में से सिर्फ 7 की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन लखनऊ में हुई गिरफ्तारियों के बाद पुलिस के हत्थे अब तक 10 लोग चढ़ चुके है। पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र सिंह सरेंडर करने की फिराक में था। वह पहले बलिया में कोर्ट में सरेंडर करना चाहता था, लेकिन कोई गुंजाइश न देख वह लखनऊ चला आया और पिछले 2 दिनों से यहां डेरा जमाकर वकीलों के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होनी तय है। धीरेंद्र सिंह से पहले उसके दो भाइयों देवेंद्र प्रताप सिंह और नरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। धीरेंद्र सेना का रिटायर्ड जवान है। वह भूतपूर्व सैनिक संगठन की बैरिया तहसील इकाई का अध्यक्ष भी है।गौरतलब है कि बलिया के रेवती थाना के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को खुली पंचायत में एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में धीरेन्द्र सिंह ने जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। धीरेन्द्र भाजपा का स्थानीय नेता था और बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह का करीबी था। भाजपा विधायक आरोपी के समर्थन में खुलकर सामने आए थे, जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें तलब किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम और सीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। Post Views: 182