ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई: पीएमसी बैंक जमाकर्ताओं ने दी आमरण अनशन की चेतावनी 10th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (PMC) के खाताधारियों ने खुद को पाई-पाई का मोहताज बताते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को पत्र लिखा है. चिट्ठी में लिखा है कि लगातार दूसरे साल उन्हें ‘काली दिवाली’ मनानी होगी और उनके जीवन से खुशियां हमेशा के लिए छीन चुकी हैं. पत्र में कहा गया है कि पीएमसी घोटाले के पीड़ित जमाकर्ता 22 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसमें न सिर्फ खाताधारियों की परेशानियों को बताया जाएगा बल्कि एजेंसी की लापरवाही को भी उजागर किया जाएगा. RBI को लिखे लेटर में क्या कहा?पत्र के मुताबिक, बैंकिंग विनियमन अधिनियम (संशोधन 2020) के पास होने के बावजूद, जिसे आपने पुनर्निर्माण का शक्तिशाली औजार बताया, आपने जमाकर्ताओं की ओर से दिए गए विलय के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया है. ये प्रस्ताव एक बैंक को अधिग्रहण करने के लिए आसान और निश्चित रूप से मुनाफेवाला रास्ता है.पत्र में कहा गया है, ऐसा लगता है कि आरबीआई अपना वक्त ले रहा है जबकि जमाकर्ता दिन प्रति दिन मर रहे हैं. यह उस सुस्ती का जारी रहना है जो पिछले 10 वर्षों के दौरान आरबीआई की ओर से दिखाई गई थी. जब इसकी जिम्मेदारी जमाकर्ताओं के हित में पीएमसी बैक का निरीक्षण और ऑडिट करने की थी.’ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगेजमाकर्ताओं के मुताबिक वे आरबीआई के सामने 10 दिन के लिए क्रमिक अनशन करेंगे और फिर भी कोई फैसला नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. Post Views: 169