महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र: सिर्फ सोशल मीडिया से दीपावली की शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे सीएम ठाकरे! 11th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी के साथ दीपावली मनाएं। उन्होंने कहा कि वे केवल सोशल मीडिया और ई-मेल के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि रोशनी का पर्व घर में ही सुरक्षित तरीके से मनाएं। महामारी से देश के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक 17 लाख 26 हजार 926 मामले सामने आए हैं, जबकि 44,435 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ठाकरे ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं केवल ई-मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं स्वीकार करूंगा। हमें खुद को सुरक्षित रखना है और अपने प्रियजनों को स्वस्थ रखना है। घर में रहकर मनाए दिवाली पर्वयूरोप में महामारी की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आत्मसंतुष्टि नहीं होने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा हमें महामारी से बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें उन पर बोझ नहीं डालना चाहिए। सीएम ने कहा कि दिवाली के बाद हमें स्कूल-कॉलेज शुरू करना है। हमें मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रोटोकॉल का पालन करना है। मुख्यमंत्री ने लोगों से वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की है। Post Views: 179