उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य वाराणसी: खड़े ट्रक से रोडवेज बस टकराई, दर्जनों लोग घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती 23rd January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: उगापुर गांव के पास शनिवार की सुबह 5 बजे एक रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे हादसे में कई यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोयला लदे ट्रक को साइड लगाकर खड़ा किया गया था। इस दौरान ड्राइवर चाय पी रहा था कि वाराणसी से मऊ सवारी लेकर जा रही रोडवेज बस ने पंडापुर उगापुर गांव के समीप खड़ेे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।जोरदार टक्कर की वजह से बस के आगे का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस के घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भिजवाया। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष पीपीएस आस्था जायसवाल ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। हादसे में हुए घायल लोगों में रमेश यादव (25) बिरनो, अभिषेक कुमार (25) बिरनो, सीता राम (40), रामसरन (50) पल्हना, रजनी देवी (25) बिरनो सहित शिवशंकर नन्दगंज, शान्ति देवी कोपागंज, अशोक राम वाराणसी, राजन सिंह बिरनो, शिवशंकर नन्दगंज, जयप्रकाश इन्दारा, प्रताप सिंह मधुबन, विजय बहादुर हलधरपुर इत्यादि घायलों का उपचार नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह का समय होने की वजह से संभवत: कोहरे के कारण चालक खड़े ट्रक को नहीं देख सका और यह हादसा हो गया। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को अस्पताल भेजा। चिकित्सकों के अनुसार घायलों में सभी की स्थिति अब बेहतर है। Post Views: 198