दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य क्वाड सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम सब लोकतांत्रिक मूल्यों के कारण एकजुट हैं… 12th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि क्वाड समूह के सभी देश लोकतांत्रिक मूल्यों के कारण एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. मोदी ने कहा कि वो इस आपसी सहयोग को नए मुक़ाम पर ले जाने की कोशिश करेंगे.पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग एक आज़ाद, खुले हुए और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं. मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ क्वाड देशों के पहले वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम लोग अपने साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने और एक सुरक्षित, स्थायी और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पहले की तुलना और ज़्यादा साथ मिलकर काम करेंगे. मोदी ने कहा कि वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन और उभरती हुई टेक्नोलॉजी पर आधारित आज का हमारा एजेंडा क्वाड को वैश्विक बेहतरी के लिए एक शक्तिशाली प्लेटफ़ॉर्म बनाता है. Post Views: 195