महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले JDU के प्रशांत किशोर 5th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने मंगलवार को मुंबई में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। इसी बीच शिवनेता नेता संजय राउत ने मीडिया को बताया कि प्रशांत किशोर और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात राजनीतिक नहीं थी, यह एक शिष्टाचार भेंट थी। बता दें कि प्रशांत किशोर को राजनीतिक रणनीतिकार माना जाता है, 2014 में भाजपा को जिताने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। इसके बाद कुछ दिनों तक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए भी काम किया। इसके बाद वह नीतीश कुमार के साथ जुड़ गए। बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के लिए पूरी रणनीति तैयार की। वर्तमान में प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड का उपाध्यक्ष बनाया है।मंगलवार को शिवसेना प्रमुख से प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद से यह चर्चा होने लगी कि वह अब शिवसेना के लिए भी काम करेंगे, लेकिन इन चर्चाओं पर शिवसेना नेता संजय राऊत ने यह कहते हुए विराम लगा दिया कि दोनों के बीच मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार के तहत हुई है। Post Views: 207