दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य कोविशील्ड की 2 डोज के बीच बढ़ाया गया समय, अब 12-16 हफ्ते के बीच लगेगी वैक्सीन 13th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: भारत सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने की कोविड-19 कार्य समूह की सफारिश को स्वीकार कर लिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी घोषणा की है. मंत्रालय ने ये साफ किया है कि ये बदलाव सिर्फ कोविशील्ड के लिए किए गए हैं. कोवैक्सीन (Covaxine) वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज के बीच समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विभाग ने वास्तविक समय के साक्ष्यों (विशेष रूप से ब्रिटेन से प्राप्त) के आधार पर कोविड-19 कार्य समूह की सिफारिश को सहमति देते हुए कोविशील्ड टीके के दो डोज के बीच समयांतर को बढ़ाया है. लेकिन कोवैक्सीन के दो डोज के बीच समयांतर में बदलाव की कोई सिफारिश नहीं की गई है. NEGVAC ने चर्चा कर जारी किया आदेश गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोविशील्ड के दो डोज के बीच समयांतर फिलहाल 6 से 8 सप्ताह का है. मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 कार्य समूह की सिफारिश को कोविड-19 टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (NEGVAC) द्वारा 12 मई, 2021 को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया गया. NEGVAC के प्रमुख नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी.के. पॉल हैं. कोरोना वर्किंग ग्रुप में शामिल हैं ये सदस्य कोविड-19 कार्य समूह के अध्यक्ष डॉक्टर एन. के. अरोड़ा आईएनसीएलईएन ट्रस्ट के निदेशक हैं. इसके सदस्यों में जेआईपीएमईआर के निदेशक और डीन डॉक्टर राकेश अग्रवाल, वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज से प्रोफेसर डॉक्टर गगनदीप कांग, वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर जे. पी. मुल्लीयाल, नयी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंट बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी) के ग्रुप लीडर डॉक्टर नवीन खन्ना, नयी दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोलॉजी के निदेशक डॉक्टर अमूल्य पांडा और भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉक्टर वी.जी. सोमानी शामिल हैं. Post Views: 191