दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य बांग्लादेश: फैक्ट्री में भीषण आग से 3 मजदूरों की मौत, 26 घायल 9th July 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this ढाका: ढाका के बाहरी इलाके में गुरुवार शाम एक जूस फैक्ट्री में लगी भीषण आग में दो महिलाओं सहित कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। नारायणगंज के भुलोटा कर्णगोप इलाके में हाशेम फूड्स लिमिटेड की शेजान जूस फैक्ट्री की बहुमंजिला इमारत में शाम करीब पांच बजे आग लग गई। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मीडिया के अधिकारी एम. रेहान ने आईएएनएस को बताया कि अग्निशमन सेवा की 15 इकाइयां अभी भी इस पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान सिलहट की 34 वर्षीय स्वप्ना रानी और रूपगंज की 33 वर्षीय मीना अख्तर के रूप में की है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधीक्षक जायदुल आलम ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। उपजिला के मुख्य कार्यकारी शाह नुसरत ने कहा कि आग लगने के बाद इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे 12 श्रमिकों को दमकलकर्मियों ने बचा लिया है। कुछ घायल श्रमिकों ने आईएएनएस को बताया कि कारखाने के अंदर बड़ी संख्या में श्रमिक होने के कारण घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों में से 10 को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। Post Views: 177