पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य पुणे के भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में लगी आग 16th July 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: महाराष्ट्र के पुणे स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। संस्थान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग की टीम के साथ आग बुझाने की कोशिश में छात्र, वैज्ञानिक भी जुटे हुए हैं। एक चश्मदीद के मुताबिक, अबतक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है लेकिन करोड़ो रूपये के साहित्य,उपकरण,केमिकल के जलकर खाक हो जाने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही जहरीली गैस भी फैलने की बात बताई जा रही है। Post Views: 210