दिल्लीदेश दुनियामहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र में गरजे मोदी , बोले – हम छेड़ते नहीं, किसी ने छेड़ा तो छोड़ते नहीं 16th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this धुले, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद पूरा देश गमगीन है देश भर में गुस्से का माहौल है। हमले के तार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के धुले में आयोजित जनसभा में पाकिस्तान पर इशारों-इशारों में बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है।हर आंसू का जवाब लिया जाएगा : पीएम मोदी ने कहा, आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरू होता है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें। यह संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, यह शोक का समय है। लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा। भारत नई रीति और नीति का देश : मोदी पीएम मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, भारत नई रीति और नई नीति का देश है, यह अब दुनिया भी अनुभव करेगी। भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है। ये हमारे सुरक्षाबलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर छोड़ी नहीं जाएगी। हमारे बहादुर सुरक्षाबल, बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला, बम दागने वाला हो या फिर बम देने वाला, किसी को चैन से सोने नहीं देंगे। बहादुरों को जन्म देने वाली हर मां को नमन :पीएम मोदी ने कहा, हमारे शहीदों ने, हमारे जवानों ने हमेशा से देश को निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी हैं। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। महाराष्ट्र की मिट्टी ने भी सपूतों को खोया है। खानदेश की धरती से देश के सभी बहादुर सपूतों को और उनको जन्म देने वाली हर मां को मैं नमन करता हूं। पुलवामा हमले की जैश ने ली थी जिम्मेदारी : बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले की एक बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी संगठन ने ली है, जिसके सरगना मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने की बात कही जाती है। मसूद को 24 दिसंबर 1999 में कंधार विमान अपहरण कांड के बाद भारत ने छोड़ा था। पुलवामा हमले में आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार का नाम सामने आया था। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है। Post Views: 224