ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य गोमांस तस्करी में एक गिरफ्तार, 2 महीने में जब्त हुआ 10 हजार किलो से ज्यादा बीफ 21st October 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में गोमांस तस्करी का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने बुधवार को कथित रूप से 2500 किलो गोमांस ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शहर के वर्तक नगर इलाके में पकड़े गए गोमांस की कीमत 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है. खबर है कि पुलिस ने सितंबर में भी ठाणे में आठ हजार किलो बीफ ले जाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. वाहन को पुलिस ने वर्तक नगर पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जुपिटर हॉस्पिटल के पास रोका था. पुलिस ने बताया कि गोमांस को तस्करी कर मुंबई के कुर्ला इलाके में ले जाया जा रहा था. आरोपी की पहचान असलम फकीर मोहम्मद शेख के रूप में हुई है. वह ही वाहन चला रहा था. पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है. इससे पहले सितंबर में भी सूचना के आधार पर पुलिस ने नासिक-मुंबई हाईवे पर खारेगांव टोल नाका पर एक टैंपो को रोका था. इसमें पुलिस को गोमांस मिला था. पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला की मांस को मालेगांव से पड़ोसी जिले नासिक से कुर्ला ले जाया जा रहा है. इस बात की जानकारी कलवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने दी थी. जब्त किए गए मीट की कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई थी. इस दौरान पुलिस ने टैंपो भी जब्त कर लिया गया था. Post Views: 217