दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत! 6th November 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 नवंबर को देशमुख की कस्टडी खत्म होने पर विशेष PMLA (Prevention of Money Laundering Act) अदालत में पेश किया था। देशमुख ब्लैक मनी को व्हाइट करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें 1 नवंबर की देर रात ED ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में उनके परिजन भी जांच के दायरे में हैं। 100 करोड़ रुपए की वसूली से जुड़ा है मामला अनिल देखमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की अवैध वसूली का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 अप्रैल को उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। ED का आरोप है कि अनिल देशमुख ने अपने पद का दुरुपयोग किया और एंटीलिया केस के आरोपी निलंबित पुलिसकर्मी सचिन वाझे के जरिये मुंबई के विभिन्न बार-रेस्त्रां से 4.70 करोड़ रुपए की उगाही कराई थी। इस मामले में देशमुख के बेटे को भी ED के सामने पेश होना है अवैध वसूली के मामले में देशमुख के पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार यानी 5 नवंबर को उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ED) में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने ED से 7 दिन का समय मांगा है। बता दें कि ED ने 1 नवंबर को अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था। उन्हें 2 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया था। वे 6 नवंबर तक कस्टडी में हैं। परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखा था पत्र उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक की जांच के बाद यह मामला सामने आया था। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे (एंटीलिया केस का मुख्य आरोपी) को बार, रेस्तरां और अन्य जगहों से हर महीने 100 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए कहा था। चिट्ठी में परमबीर सिंह ने लिखा था- गृहमंत्री देशमुख ने सचिन वाझे को कई बार अपने बंगले पर बुलाया और फंड कलेक्ट करने का आदेश दिया। इस दौरान उनके पर्सनल सेक्रेटरी मिस्टर पलांडे भी वहां मौजूद थे। मैंने इस मामले को डिप्टी चीफ मिनिस्टर और एनसीपी चीफ शरद पवार को भी ब्रीफ किया। Post Views: 232