उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP से जैश के दो आतंकी गिरफ्तार, रिक्रूटमेंट का दिया गया था जिम्मा.. 22nd February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ, यूपी पुलिस के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने सहारनपुर के देवबंद से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें से एक आतंकी शहनवाज अहमद तेली कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। शहनवाज जैश का सक्रिय मेंबर है। जबकि दूसरा आतंकी अकिब अहमद मलिक पुलवामा का रहने वाला है। ये दोनों खुद को छात्र बताकर वहां रह रहे थे। पुलिस इस आतंकियों के पुलवामा हमले से जुड़े तार भी तलाश रही है। डीजीपी ने बताया कि शहनवाज को आतंकी संगठन की तरफ से भर्ती का काम दिया गया था। इसी मकसद से वह कई बार देवबंद आ चुका था। लंबे समय से पुलिस टीम दोनों आतंकियों की निगरानी कर रही थी। उन्होंने बताया कि दूसरा आतंकी आकिब शहनवाज का साथी है। पुलिस ने बताया कि शहनवाज को ग्रेनेड का एक्सपर्ट माना जाता है।पुलिस ने बताया कि दोनो आतंकी बगैर किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में एडमिशन के खुद को छात्र बताकर वहां रह रहे थे। पुलिस को इनके पासे 32 बोर के दो तमंचे और करीब 30 जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके अलावा इनकी जेहादी चैट भी पुलिस के हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि फोटो और विडियो भी उनके पास से मिले हैं, जिन्हें लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया इन आतंकियों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। इन्हें लखनऊ में कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस कस्टडी की डिमांड करेगी। पुलिस का कहना है कि इने आगे की पूछताछ और जांच में इस बात की जानकारी ली जाएगी कि इन आतंकियों ने कितने लोगों को आतंकी संगठन में भर्ती किया गया है, इनकी फंडिंग कहां से हो रही थी, इनका आगे का टारगेट क्या था। डीजीपी ने बताया कि यूपी पुलिस इस संबंध में जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ भी सम्पर्क में है। Post Views: 174