ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर राकांपा नेता नवाब मलिक को राहत नहीं, ईडी की स्पेशल PMLA कोर्ट ने जमानत याचिका ठुकराई 30th November 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता नवाब मलिक को जमानत नहीं मिली. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट के ईडी के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने मलिक की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है. आज (30 नवंबर, बुधवार) साढ़े तीन बजे कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. पूर्व मंत्री मलिक ने स्वास्थ्य कारणों से जमानत के लिए याचिका दायर की थी. वे फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं. कोर्ट ने उनकी इस अपील को खारिज कर दी. यानी नवाब मलिक को आगे मुंबई के आर्थर रोड जेल में ही समय गुजारना होगा. अब नवाब मलिक इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं. बता दें कि न्यायाधीश आर.एन.रोकड़े ने 14 नवंबर को मलिक की याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनकर फैसला सुरक्षित कर लिया था. इसके बाद स्पेशल कोर्ट ने 24 नवंबर को फैसला सुनाने की तारीख दी थी. लेकिन 24 नवंबर को फैसले के ऑर्डर तैयार ना होने की बात करते हुए कोर्ट ने 30 नवंबर को फैसले की तारीख तय की थी. डॉन दाऊद इब्राहिम और मुंबई ब्लास्ट से जुड़े लोगों से जमीन का सौदा गौरतलब है कि फरवरी महीने में ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने कौड़ियों के दाम में करोड़ों की जमीन मुंबई के कुर्ला इलाके के गोवावाला कंपाउंड में खरीदी है. जमीन का सौदा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के गुर्गे सलीम पटेल और मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी सरदार शाह वली खान से किया गया था. जोर जबर्दस्ती कर के जमीन की मालकिन से पॉवर ऑफ अटॉर्नी इन दोनों के नाम करवा लिया गया और जमीन का सौदा किया गया. निर्दोष होने की दलील नहीं जमी तो स्वास्थ्य के आधार पर मांगी जमानत इस सौदे के बाद 55 लाख रुपए हसीना पारकर को पहुंचाए गए. आरोप है कि इन पैसों का इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए किया गया और इस सौदे के बाद मुंबई में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुईं. मलिक ने जुलाई में स्पेशल कोर्ट में इस आधार पर जमानत मांगी थी कि उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है और उन्हें राजनीतिक वजहों से फंसाया जा रहा है. लेकिन ई़डी ने इसका विरोध किया था और 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी और दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से जमीन के सौदे के लेन-देन के आरोप को गंभीर बताते हुए जमानत ना देने की अपील की थी. इसके बाद नवाब मलिक ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत मांगी, जिसे स्पेशल कोर्ट ने आज नामंजूर कर दिया है. Post Views: 166