ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार ने किये 30 आईपीएस अफसरों के तबादले 14th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार को पुणे, अमरावती और नवी मुंबई के पुलिस आयुक्तों समेत 30 आईपीएस अधिकारियों को या तो पदोन्नत कर दिया या उनका तबादला कर दिया. पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता को अतिरिक्त महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, महाराष्ट्र के रूप में पदोन्नत किया गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी जगह रितेश कुमार लेंगे जो पुणे पुलिस आयुक्त का पदभार संभालेंगे. अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह को अतिरिक्त आयुक्त शस्त्र (मुंबई पुलिस) के रूप में स्थानांतरित किया गया है. उनकी जगह आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र रेड्डी ने ली है. रीजिग के तहत, मिलिंद भारंबे नवी मुंबई पुलिस के नए आयुक्त होंगे, जिसकी अध्यक्षता बिपिन कुमार सिंह कर रहे थे. मीरा-भायंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) आयुक्तालय के आयुक्त का प्रभार संभाल रहे सदानंद दाते को विशेष आईजी, आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) में पदोन्नत किया गया है. उनकी जगह मधुकर पांडे लेंगे जो एमबीवीवी के नए पुलिस आयुक्त होंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अतिरिक्त महानिरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया है. आईपीएस अधिकारी निशित मिश्रा संयुक्त पुलिस आयुक्त (EOW), प्रवीण पडवाल के रूप में संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात), लखमी गौतम के रूप में JCP (अपराध), और यस जयकुमार के रूप में JCP (प्रशासन) के रूप में सभी मुंबई में कार्यभार संभालेंगे. Post Views: 182