जालनाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र के जालना में कपड़े की दुकान से 1.7 करोड़ रुपये की चोरी; सबूत मिटाने के लिए चोर ने अपनाया ये शातिर तरीका 27th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this जालना: महाराष्ट्र के जालना में सोमवार तड़के एक थोक कपड़े की दुकान से 1.70 करोड़ रुपये की चोरी हो गई. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी. सदर बाजार पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि चोर सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी सिस्टम को भी अपने साथ ले गए. हालांकि, एक कैमरा चालू है. उन्होंने कहा कि दुकान के मालिक महेश नैथानी सुबह दुकान पर पहुंचे तो तिजोरी को खुला पाया और उसमें से पैसे गायब थे. ताला तोड़ने के कोई संकेत नहीं थे. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटना स्थल से नमूने एकत्र किए और छूटे हुए कैमरे से फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने मौके का किया दौरा उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर पयघन ने कहा कि दैनिक लेन-देन की नकदी को तिजोरी में रखा गया था, जो की बंद नहीं थी. अपराध शाखा के अधिकारी सुभाष भुजंग ने कहा कि हो सकता है कि चोर एयरकंडीशनर वाली जगह से अंदर घुसे हों. उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है. Post Views: 165