ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर पोस्टर में बताया महाराष्ट्र की पहली भावी मुख्यमंत्री; भड़कीं सुप्रिया सुले, देवेंद्र फडणवीस ने कसा तंज 23rd February 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बारामती से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की भावी मुख्यमंत्री बताते हुए राकांपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इसे देख उनका पारा गर्म हो गया है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुंबई पुलिस से इसे चिपकाने वाले का पता लगाने को कहा है। सुप्रिया सुले राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की पुत्री हैं। कुलाबा स्थित राकांपा कार्यालय के बाहर गुरुवार सुबह एक बड़ा पोस्टर चिपका देखा गया। इस पर सुप्रिया सुले के साथ उनके पिता शरद पवार की फोटो थी और सुप्रिया को महाराष्ट्र की पहली भावी महिला मुख्यमंत्री बताया गया था। बिना अनुमति के कोई मेरा पोस्टर नहीं लगा सकता सुप्रिया सुले से जब पत्रकारों ने पोस्टर के बारे में पूछा तो वह इससे नाराज दिखीं। कहा कि इस पोस्टर को किसने लगाया है, इसका पता लगाया जाना चाहिए। बिना अनुमति के कोई मेरा पोस्टर नहीं लगा सकता। एक महिला का पोस्टर लगाने का अधिकार किसी को नहीं है। इस बारे में जब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राकांपा में भावी प्रधानमंत्री और भावी मुख्यमंत्री बताने की परंपरा रही है। ऐसे सभी भावियों को हमारी शुभकामना! Post Views: 181