चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा 6th April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this पटना, भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आखिरकार आज नवरात्री के शुभ दिन पर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के स्थापना दिवस पर कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर अपना दर्द बयान किया। उन्होंने अपने ‘विदाई संदेश’ में कहा कि बीजेपी के कुछ लोगों और नीतियों के कारण उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प बाकी नहीं रह गया था। this party with the guidance and blessings of the stalwarts like Bharat Ratna Nanaji Deshmukh, late and great PM #atalbiharivajpayee and of course, our friend philosopher, ultimate leader, guru & guide, Sri. L.K #Advani. I would like to include some of those who've not lived up— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 6, 2019 शत्रु ने ट्वीट किया- ‘मैं 6 अप्रैल को भारी मन और बेहद दर्द के साथ आखिरकार अपनी पुरानी पार्टी से विदा ले रहा हूं, जिसके कारण, हम सभी को अच्छी तरह से पता हैं। आज ही बीजेपी का स्थापना दिवस भी है। अपने लोगों के लिए मेरे मन में कोई बुरी भावना नहीं है क्योंकि वे मेरे परिवार की तरह थे और मुझे भारत रत्न नानाजी देशमुख, स्वर्गीय और महान पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और हमारे दोस्त, फिलॉसफर, नेता, गुरु और मार्गदर्शक श्री लालकृष्ण आडवाणी के मार्गदर्शन में बेहतर बनाया गया।उन्होंने बीजेपी से अपनी नाराजगी एकबार फिर जाहिर की। उन्होंने लिखा- मैं उन लोगों का भी जिक्र करना चाहूंगा जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और जो अन्याय और लोकशाही को तानाशाही में बदलने के जिम्मेदार हैं। मैं इस वक्त (उन्हें) माफ करता हूं और भूल जाता हूं। पार्टी के कुछ मौजूदा लोगों और नीतियों से मेरे जो मतभेद हैं, उन्होंने मेरे पास पार्टी से रास्ते अलग करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ा है।उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी को आज और कल के भारत का एक बेहद सक्षम और सफल चेहरा बताया और उम्मीद जताई कि वह (सिन्हा) एक बेहतर दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा-लोकतंत्र और लालू और तेजस्वी की आरजेडी से गठबंधन के साथ कांग्रेस पार्टी अमर रहे। Post Views: 184