उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीराजनीतिशहर और राज्य मायावती पर 48 घंटे का बैन, भतीजे आकाश ने पहली बार संभाली चुनावी रैली की कमान 16th April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this आगरा, विवादित बयान देने के आरोप में चुनाव आयोग ने मायावती पर 48 घंटे का बैन लगा दिया है। इस अवधि में वह ना तो कोई जनसभा कर सकती हैं और ना ही किसी तरह का चुनाव प्रचार। हालांकि मंगलवार को आगरा में आयोजित महागठबंधन की रैली में उनकी कमी को पूरा करने के लिए उनके भतीजे आकाश कुमार चुनावी मंच पर आए। एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह के बगल वाली कुर्सी पर आकाश कुमार को बैठाया गया।आकाश ने रैली में आए लोगों को पहली बार संबोधित करते हुए कहा, बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरी बुआजी की अपील पर आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए उसके लिए हम आपके आभारी हैं। मैं आपके सामने पहली बार आया हूं। उन्होंने कहा, मैं आपसे एक अपील करता हूं और मुझे पता है कि आप लोग मेरी अपील मानेंगे। आप लोग आगरा लोकसभा सीट से मनोज कुमार सैनी और फतेहपुर से श्रीभगवान शर्मा को भारी मतों से जितवाएं।आकाश ने कहा, आप लोग महागठबंधन के इन प्रत्याशियों को जिताकर विपक्षी पार्टियों के कैंडिडेट की जमानत जब्त करवाएं, यही चुनाव आयोग को करारा जवाब होगा। आकाश के स्पीच खत्म करते ही एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने उन्हें बधाई और शाबाशी दी। Post Views: 237