उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: आजमगढ़ के हिस्ट्रीशीटर सुजीत उर्फ भकोले को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार 19th August 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इस क्रम में टॉप टेन क्रिमिनल लिस्ट में शामिल अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। सुजीत भकोले के खिलाफ 47 केस दर्ज हैं। गंभीर मामलों में आरोपी सुजीत भकोले की पुलिस तलाश कर रही थी। थाना कोतवाली क्षेत्र के टॉप क्रिमिनल और हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी। इससे वह घायल हो गया है। भकोले को पकड़े जाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में कुल 47 केस रजिस्टर्ड हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी भकोले के पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ चेकिंग करते हुए हाफिजपुर चौराहे पहुंचे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उकरौड़ा का रहने वाला दुर्दांत अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले, पुत्र भगवान सिंह जो कि किसी अपराध को अंजाम देने के लिए करतालपुर चौराहे की तरफ से आजमगढ़ शहर की ओर आ रहा है। उसके पास अवैध असलहे की भी बात कही गई। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी चौकी बलरामपुर, चौकी प्रभारी पहाड़पुर और स्वाट टीम के साथ बाग लखराव पुल के पहले पहुचकर घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम बदमाश के वहां पहुंचने का इंतजार करने लगी। इसी समय एक मोटरसाइकिल सवार वहां आया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल सवार गाड़ी मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की टीम ने जब उसका पीछा किया तो हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलने से वह गिर गया। पुलिस से अपनों को घिरा हुआ देख मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिसिया कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार के पैर में गोली लग गई। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सुजीत सिंह उर्फ भकोले, पुत्र भगवान सिंह, निवासी उकरौड़ा, थाना कोतवाली आजमगढ़ बताया। बदमाश के पास से तलाशी के दौरान 700 रुपए नकद, 1 देशी तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गई। पुलिस ने अभियुक्त की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। अभियुक्त ने बताया कि उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमे की पैरवी में काफी पैसा खर्च होता है। पैसे की व्यवस्था के लिए ही किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था। अभियुक्त के ऊपर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर मामलों में कुल 47 मामले दर्ज हैं। Post Views: 182